Friday, August 21, 2015

कुंडली ज्योतिष

यह कुंडली पर आधारित विद्या है। इसके तीन भाग है- सिद्धांत ज्योतिष, संहिता ज्योतिष और होरा शास्त्र। इस विद्या के अनुसार व्यक्ति के जन्म के समय में आकाश में जो ग्रह, तारा या नक्षत्र जहाँ था उस पर आधारित कुंडली बनाई जाती है। बारह राशियों पर आधारित नौ ग्रह और 27 नक्षत्रों का अध्ययन कर जातक का भविष्य बताया जाता है। उक्त विद्या को बहुत से भागों में विभक्त किया गया है, लेकिन आधुनिक दौर में मुख्यत: चार माने जाते हैं। ये चार निम्न हैं- नवजात ज्योतिष, कतार्चिक ज्योतिष, प्रतिघंटा या प्रश्न कुंडली और विश्व ज्योतिष विद्या।

2 comments:

  1. मुझे लगता है की स्वप्निल जी काफी माने हुए ज्योतिषी हैं उनकी कुण्डली रीडिंग बहुत अच्छी है और बो भोपाल के बेस्ट एस्ट्रोलोजर हैं !! Best astrologer in bhopal

    click here to contact details

    ReplyDelete