Thursday, August 13, 2015

जन्म समय से उपयोग में लाये जाने वाले कारक

सही जन्म समय के मिलने के बाद लगन को सही बनाया जा सकता है लगन के अंशों के अनुसार अन्य भावों के बल का रूप समझा जाता है,सही जन्म समय होन से नवांश दसवांश आदि के लिये सही जानकारी मिल जाती है और सूक्ष्म से सूक्षम विवेचन करने और घटना को सही बताने के लिये मुख्य माना जाता है,अक्सर लोग अपने जन्म समय को नही जानते है और अपने परिवार के सदस्य के द्वारा बताये गये जन्म समय पर अटक जाते है और यह कहते है कि वह समय बिलकुल सही है उसके अन्दर कोई त्रुटि नही है,लेकिन जिस सदस्य ने जन्म समय को बताया है उस सदस्य को भी अपने ऊपर यह भरोसा रखना चाहिये कि जो बताया गया है वह किस प्रकार से सही माना जा सकता है,जैसे अस्पताल में जन्म हुआ है तो जन्म कार्ड पर लिखा गया समय जन्म के पश्चात मिलने वाले कार्ड से होता है,हो सकता है जातक के जन्म के बाद डाक्टर अन्य कार्यों में लग गये हो और जातक का जन्म जिस समय हुआ था उसके लिये अन्दाज से अपने समय को बता रहे हो,या जातक का जन्म घर में हुआ है तो उस समय जातक के घर वाले प्रसूता की देखभाल में इतने लग गये हों कि जन्म समय को देखना ही भूल गये हों,आदि बाते देखनी बहुत जरूरी है। जन्म समय से लगन को शुद्ध रूप से समझा जा सकता है।


Best Astrologer In Bhopal ~ Best Astrologer India ~ Swapnil best Astrologer


No comments:

Post a Comment